- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- इटावा
- Etawah News: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव… परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
Etawah News: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव… परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
इटावा में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव।
इटावा में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से युवक का शव लटकता मिला। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।
इटावा: सैफई थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में सैफई हवाई पट्टी रकुइया नहर पुल के आगे राहिन गांव को जाने वाले मार्ग पर एक शीशम के पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। शव लटकता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
सूचना पर सीओ नागेंद्र चौबे, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल पुलिस टीम के साथ मौके पर और शव को पेड़ से नीचे उतारने का प्रयास किया। जिसका परिजनों नें विरोध कर दो घंटे तक हंगामा किया और एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग की। उधर फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदोई के गांव मानिकपुर निवासी संतोष यादव का 18 वर्षीय बेटा आशीष उर्फ छोटू का बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे शव हवाई पट्टी रकुइया पुल से राहिन गांव के बीच नहर की पटरी के किनारे एक शीशम के पेड़ पर शव लटकता हुआ पाया गया। मृतक के पिता संतोष यादव ने बताया 2 दिन पूर्व नगला पम्मी हरिजन युवक से मेरे बेटे की मारपीट हो गई थी।
जिसमें हवाई पट्टी चौकी इंचार्ज हमारे घर पर आया और घर में घुसकर परिजनों के साथ अभद्रता की थी और मुझे पकड़ कर चौकी में बंद रखा था। और अपने दलाल बंजराहार निवासी सुरेंद्र यादव एवं नगला पम्मी निवासी अशोक कुमार के द्वारा दो लाख रुपए की मांग की थी। रुपए न देने पर बेटे की हत्या करने की बात कही थी और इन्हीं लोगों ने आज मेरी बेटे की हत्या कर दी है।
मृतक के पिता संतोष कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया है कि 2 दिन पूर्व हवाई पट्टी चौकी इंचार्ज ने मुझे चौकी में बंद कर रखा था तभी से मेरा पुत्र आशीष उर्फ छोटू की गायब होने की सूचना मिली तो पुलिस ने मुझे छोड़ दिया और हम परिवारीजन अपने पुत्र को दो दिन तक इधर-उधर ढूंढते रहे लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला जब।
बुधवार को दोपहर 11:00 बजे उसे ढूंढते ढूंढते गांव से करीबन 500 मीटर दूर नहर की पटरी के पास गया तो एक शीशम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला वही उसकी गले में एक रस्सी से फांसी का फंदा लगा हुआ था रस्सी टूटी हुई थी उसके बाद उसी के शर्ट से फांसी का फंदा बना हुआ पेड पर टंगा हुआ था जिससे प्रतीत हो रहा है कि हमारे बेटे की हत्या कर शव को शीशम के पेड़ पर टांग दिया गया है।