सोशल मीडिया पर योगी को दी हत्या की धमकी, युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देवरिया- सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले सिरफिरे के खिलाफ गुरूवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रूद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव ने यहां बताया कि एक सिरफिरे ने बुधवार की शाम सोशल मीडिया के एक्स पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दिये जाने की जानकारी होने पर अजीत यादव नामक व्यक्ति के खिलाफ धारा 505(2), 506 आईपीसी के तहत रूद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े - बीआरसी हनुमानगंज पर एफएलएन थ्री का प्रशिक्षण शुरू

20240105_083407

गौरतलब है कि देवरिया जिले के रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के फतेहपुर में भूमि विवाद में हुए नरसंहार में एक ही परिवार के पांच लोगों के साथ दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति की हत्या दो अक्टूबर 23 में हुई थी, जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

नरसंहार के बाद जगा जिला प्रशासन ने फतेहपुर कांड के आरोपियों का मकान सरकारी जमीन पर पाए जाने तथा तहसीलदार रूद्रपुर के न्यायालय के सरकारी भूमि पर बेदखली के आदेश को जिलाधिकारी न्यायालय द्वारा बरकरार रखे जाने से सिरफिरे युवक अजीत यादव ने बुधवार की शाम एक्स पर पोस्ट कर जातिगत टिप्पणी करते हुए न्यायालय के फैसले पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री की हत्या की धमकी दी थी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software