चित्रकूट: नहाने गई दो बहनों की तालाब में डूब कर मौत, परिवार में मातम

मऊ/चित्रकूट: खण्डेहा गांव के मोहनपुर मजरे में मंगलवार शाम तालाब में नहाते समय दो बहनों की डूबने से मौत हो गई। दशहरे के दिन हुई इस घटना से परिवार में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार  खण्डेहा गांव के पथरकुंडा तालाब में  मंगलवार की शाम रामबाबू की पुत्रियां भारती (12) और  अंजलि (7) नहाने गई थीं। 

गहरे तालाब की थाह न पाकर एक बहन डूबने लगी तो उसे बचाने में बड़ी बहन भी गहराई में चली गई। जब तक इनको निकाला जाता, दोनों की सांसें थम चुकी थीं।  रामबाबू ने बताया कि तालाब बहुत गहरा था, जिससे वे गहरे पानी की ओर चली गई और डूब गई। उनसे तैरते नहीं बनता था इसलिए उनकी जान चली गई। गांव के एक चरवाहे ने गांव में सूचना दी थी कि दो बच्चियां इस तालाब में डूब गई हैं। 

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: तो लिफ्ट देने वाले युवक के इशारे पर हुई थी नेपाली नागरिक से पौने तीन लाख की लूट...

इसके बाद गांव के कुछ गोताखोर पहुंचकर दोनों को तालाब के बाहर निकला तब तक उनकी सांसे टूट चुकी थी। इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रामबाबू खेती किसानी कर के अपने परिवार का भरण पोषण करता है। 

इस संबंध में मऊ थाना प्रभारी राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो बच्चियां तालाब में डूब गई हैं। मौके पर पुलिस पहुंची और इनको अस्पताल ले गई, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software