चित्रकूट: सड़क हादसे में दंपति और दो बच्चों समेत सात की मौत

चित्रकूट। झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे में मंगलवार को रोडवेज की जनरथ सेवा की बस और बोलेरो की आमने-सामने की भीषण टक्कर में बोलेरो सवार एक ही परिवार के छह लोग समेत सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी, उनके दो बच्चे शामिल हैं। दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका प्रयागराज में इलाज किया जा रहा है।  

जानकारी के मुताबिक, पन्ना (मप्र) के अजयगढ़ थाना क्षेत्र के लइचा गांव निवासी प्रताप पटेल (35) पत्नी अशोका (30), पुत्र सनद (11) और पुत्री आकांक्षा (13) के साथ प्रयागराज गंगा स्नान को गया था। उसके साथ उसके पिता आनंदी पटेल (66), बहनें सुनयना पटेल (23) पत्नी संजय और बेटा दीपक (5), रामबाई (30) पत्नी देशराज निवासीगण बैरागा देवगांव (अजयगढ़) के अलावा अरविंद (30) पुत्र तीरथ निवासी नगनेधी खुरहंड (बांदा), भूरा (35) पुत्र भवानीदीन निवासी करतल (बांदा) और जगदीश कुशवाहा (57) गया प्रसाद निवासी कोर्रापुरवा कमासिन (बांदा) भी थे। 

यह भी पढ़े - तालाब में डूबकर चार सहेलियों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम, CM YOGI ने जताया शोक

मंगलवार को सभी लोग बोलेरो से प्रयागराज से लौट रहे थे। पूर्वाह्न लगभग 11 बजे थाना रैपुरा बगरेही गांव के पास नेशनल हाइवे पर कर्वी से प्रयागराज जा रही जनरथ से आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। इससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रैपुरा ने मौके पर पहुंचकर सभी को बोलेरो से बाहर निकलवाया और जिला चिकित्सालय एवं नजदीकी सीएचसी रामनगर भेजा। जहां तीन लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी को प्राथमिक इलाज देने के बाद प्रयागराज रिफर कर दिया गया, जहां आनंदी पटेल और रामबाई की इलाज के दौरान सांसें थम गईं। 

मरने वालों में प्रताप का पूरा परिवार, उसके पिता और दिव्यांग जगदीश कुशवाहा हैं। अन्य लोगों का प्रयागराज में इलाज किया जा रहा है। डीएम अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, सीओ हर्ष पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएम-एसपी ने घायलों के उचित और तुरंत इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software