- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- चित्रकूट
- चित्रकूट: सड़क हादसे में दंपति और दो बच्चों समेत सात की मौत
चित्रकूट: सड़क हादसे में दंपति और दो बच्चों समेत सात की मौत
चित्रकूट। झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे में मंगलवार को रोडवेज की जनरथ सेवा की बस और बोलेरो की आमने-सामने की भीषण टक्कर में बोलेरो सवार एक ही परिवार के छह लोग समेत सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी, उनके दो बच्चे शामिल हैं। दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका प्रयागराज में इलाज किया जा रहा है।
मंगलवार को सभी लोग बोलेरो से प्रयागराज से लौट रहे थे। पूर्वाह्न लगभग 11 बजे थाना रैपुरा बगरेही गांव के पास नेशनल हाइवे पर कर्वी से प्रयागराज जा रही जनरथ से आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। इससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रैपुरा ने मौके पर पहुंचकर सभी को बोलेरो से बाहर निकलवाया और जिला चिकित्सालय एवं नजदीकी सीएचसी रामनगर भेजा। जहां तीन लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी को प्राथमिक इलाज देने के बाद प्रयागराज रिफर कर दिया गया, जहां आनंदी पटेल और रामबाई की इलाज के दौरान सांसें थम गईं।
मरने वालों में प्रताप का पूरा परिवार, उसके पिता और दिव्यांग जगदीश कुशवाहा हैं। अन्य लोगों का प्रयागराज में इलाज किया जा रहा है। डीएम अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, सीओ हर्ष पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएम-एसपी ने घायलों के उचित और तुरंत इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए।