Chitrakoot Fire: चलती कार बनी आग का गोला… चालक का झुलसा हाथ, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

चित्रकूट में चलती कार में आग लग गई।

चित्रकूट में चलती कार में आग लग गई। आग लगने से चालक का हाथ झुलस गया। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका लगाई जा रही है।

चित्रकूट: चलती कार में आग लगने से चालक झुलस गया। वाहन में बैठे सहयात्री के साथ किसी तरह उसने बाहर निकलकर जान बचाई। दमकल की गाड़ी ने आग पर जब तक काबू पाया, पूरी कार बुरी तरह से जल चुकी थी। चालक को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।  

कर्वी के शंकरगंज निवासी शिवम चतुर्वेदी (28) पुत्र शिवशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार की रात अपनी मारुति सियाज से इलाज कराने प्रयागराज जा रहा था। उसके साथ एक अन्य युवक दिनेश भाई शुक्ला भी था। शिवम ने बताया कि रात लगभग तीन बजे रैपुरा थानांतर्गत बांधी गांव के पास अचानक उसकी कार से धुआं उठने लगा।

यह भी पढ़े - शाहजहांपुर: बाढ़ का पानी सड़क पर, कट गया ककरा रोड, आवागमन बंद 

जब तक वे लोग कुछ समझते आग की लपटें उठने लगीं। इस पर किसी तरह कार रोककर वे लोग इससे बाहर निकले। पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। दमकल पहुंची और जब तक आग पर काबू पाया जाता, यह बुरी तरह से जल चुकी थी। शिवम का हाथ भी झुलस गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजा। आशंका जताई जा रही है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में महिला को तलाकशुदा बताकर परिजनों ने शादी कराकर युवक से दो लाख की रकम ऐंठ...
मुरादाबाद: महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुना, पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर का किया लोकार्पण
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software