छेदीलाल हत्याकांडः राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने डीएम-एसपी से सात दिन में मांगी रिपोर्ट

चित्रकूट। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने अनुसूचित जाति के युवक की हत्या मामले में कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। आयोग ने डीएम और एसपी से इस संबंध में सात दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है। गौरतलब है कि बहिलपुरवा थानांतर्गत बड़ी मडैयन निवासी छेदीलाल पुत्र कृपाली रैदास की 24 फरवरी 2023 की रात हत्या करके शव को रस्सी के फंदे से फंसाकर कुएं में रख दिया गया था।

मृतक छेदीलाल की पत्नी पूजा के अधिवक्ता रामकृष्ण ने बताया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने छेदीलाल की हत्या मामले को गंभीरता से लिया है और खुद छानबीन व जांच करने का निर्णय लिया है। साथ ही जिलाधिकारी चित्रकूट तथा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट से एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है।

यह भी पढ़े - मोहिनी हत्याकांड...पति की शिनाख्त और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल, मोहिनी की मां का लिया डीएनए सैंपल

अधिवक्ता रामकृष्ण ने बताया कि राष्ट्रीय अऩुसूचित जाति आयोग ने घटना की तारीख, थाना, अपराध का विवरण, पीड़ित का नाम व पता, एफआईआर का नंबर, तारीख व धाराएं, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की संख्या व तारीख, आरोप-पत्र की संख्या, तिथि एवं धाराएं तथा डीएम द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण नियम के अऩुसार पीड़ित व आश्रितों को दी गई मुआवजा की धनराशि का ब्यौरा व तारीख की स्पष्ट जानकारी मांगी है। 

दी तलब करने की चेतावनी

अधिवक्ता रामकृष्ण ने बताया कि राष्ट्रीय अऩुसूचित जाति आयोग ने जिलाधिकारी चित्रकूट और पुलिस अधीक्षक चित्रकूट को भेजी अपने नोटिस में चेताया है कि अगर एक सप्ताह के अंदर उक्त मामले की रिपोर्ट और जानकारी नहीं भेजी गई  तो राष्ट्रीय अऩुसूचित जाति आयोग भारतीय संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत प्रदत्त न्यायालयों की शक्तियों का प्रयोग कर सकता है और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप से अथवा प्रतिनिधि के माध्यम से आयोग के समक्ष प्रस्तुत होने के लिए समन जारी कर सकता है।

शिकायत करने पर मृतक के भाई को भेजा था जेल

वहीं,  मृतक की पत्नी पूजा और पिता कृपाली समेत अन्य परिजनों का आरोप है कि छेदीलाल की हत्या गांव के ही कुछ लोगों ने की थी और शव को रस्सी के फंदे से फंसाकर कुआं में रख दिया था और आत्महत्या साबित करने का विफल प्रयास किया था। मृतक की पत्नी पूजा का कहना है कि आरोपीगण ने तत्कालीन बहिलपुरवा थाना प्रभारी के साथ सांठगांठ करके मृतक छेदीलाल के सगे छोटे भाई और शिकायतकर्ता लक्ष्मी को उक्त हत्या में फर्जी तरीके से फंसा दिया था और जेल भेज दिया था। हालांकि हाईकोर्ट इलाहाबाद ने पहली सुनवाई में ही लक्ष्मी को जमानत पर रिहा कर दिया था।

सुलह का दबाव बनाने के लिए दे रहे धमकी

मृतक छेदीलाल की पत्नी पूजा का कहना है कि आरोपीगण अब हत्या के मुकदमे में सुलह होने का दबाव बना रहे हैं। इसके लिए आरोपीगण लाठी-डण्डा व कुल्हाड़ी से लैस होकर चढ़ाई कर रहे हैं तथा उनको और उनके देवर लक्ष्मी व ससुर कृपाली की हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। पूजा ने बताया कि आरोपीगण सुलह का दबाव बनाने के लिए गांव में पंचायत भी करा चुके हैं और उनके देवर लक्ष्मी और ससुर कृपाली को गाली-गलौज और धक्का मुक्की करके घसीटने का प्रयास कर चुके हैं।

असली मुल्जिमों को नहीं गिरफ्तार कर रही पुलिस

मृतक छेदीलाल की पत्नी पूजा का आरोप है कि आरोपीगण को बचाने के लिए पुलिस मामले में लीपापोती करने में जुटी हुई है। आरोपीगण को पुलिस न गिरफ्तार कर रही है और न ही निष्पक्ष जांच कर रही है। इसको लेकर कई बार पुलिस प्रशासन को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक आरोपीगण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और आरोपीगण खुलेआम घूम रहे हैं। साथ ही आरोपीगण से मिलीभगत करके पुलिस गैर-कानूनी तरीके से परिजनों पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल भी कर चुकी है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software