- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बुलंदशहर
- बुलंदशहर में युवती के साथ गैंगरेप : गैर समुदाय के युवकों ने जबरदस्ती अपने घर में खींचा, पिता ने दी त...
बुलंदशहर में युवती के साथ गैंगरेप : गैर समुदाय के युवकों ने जबरदस्ती अपने घर में खींचा, पिता ने दी तहरीर
गैर समुदाय के युवकों पर गैंगरेप का आरोप
पिता ने पुलिस को बताया कि अपने घर में मेरी बेटी को बंधक बनकर भी रखा। गांव वालों के सहयोग से किसी तरह बेटी को बाहर निकाला गया..
Bulandshahr News : अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर गैर समुदाय के दो युवकों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी गई है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है।
चाकू दिखाकर दी धमकी
पिता ने दर्ज कराया मामला
पिता ने पुलिस को बताया कि अपने घर में मेरी बेटी को बंधक बनाकर भी रखा। गांव वालों के सहयोग से किसी तरह बेटी को बाहर निकाला गया। पीड़िता के पिता ने बताया कि जाते समय युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। कहा कि अगर किसी को बताया तो गवाह और बेटी को जान से मार दिया जाएगा। जब वह वापस आया तो पत्नी ने पूरी बात बताई तब जाकर उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी। सीओ अनूपशहर डॉक्टर अनूप सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।