बिजनौर: कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

शाहरुख का फाइल फोटो।

बिजनौर: अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित मजार के समीप बाइक व कार की भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राहगीरों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।

थाना क्षेत्र के गांव जिकरीवाला निवासी 25 वर्षीय शाहरूख रविवार की दोपहर अपनी बाइक पर सवार होकर गांव गढ़वावाला की ओर किसी काम से गया था। दोपहर बाद वापस अपने गांव की ओर जा रहा था। मजार के समीप कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़े - Lalitpur Medical College में बालिका की मौत, परिजनों ने लगाया यह गंभीर आरोप

घायल को राहगीरों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल शाहरूख को हायर सेंटर रेफर कर दिया। मुरादाबाद ले जाते समय घायल शाहरूख ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसकी मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software