- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बिजनौर
- बिजनौर: सीएमआईएस पोर्टल के अंतर्गत विभागवार समीक्षा निर्देश करते हुए: जिलाधिकारी
बिजनौर: सीएमआईएस पोर्टल के अंतर्गत विभागवार समीक्षा निर्देश करते हुए: जिलाधिकारी
बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सीएमआईएस पोर्टल के अंतर्गत विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्ण होने वाली परियोजनाओं की सूची बनाकर जल्द से जल्द अर्थ एवं संख्या अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे ससमय उन परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाना संभव हो सके। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो परियोजनाएं अपूर्ण है, उन परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाएं और निर्धारित समय में कार्य पूर्ण कर संबंधित विभाग को हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी 31 मार्च से पूर्व सभी निर्माण कार्य एवं लोकार्पण से संबंधित कार्य पूरे कर लें ताकि किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न होने पाए।
तो तत्काल संबंधित कार्यदायी संस्था से उसे पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि शासन विकास के प्रति गंभीर और संवेदनशील है तथा विकास शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है और प्रदेश को विकसित प्रदेश की श्रेणी में लाने के लिए कटिबद्ध है।उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को पूरा करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही न बरतें और सभी कार्य पूरे मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जिन विभागों की परियोजनाओं को पूरा करने के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की अनदेखी न करें। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि कार्य की गुणवत्ता के मानक में कोई कमी या अनियमितता प्रकाश में आती है,
तो संबंधित कार्यदायी संस्था के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरा कराने के प्रति शासन अति गंभीर एवं संवेदनशील है।जिलाधिकारी श्री अग्रवाल द्वारा विकास एवं निर्माण कार्यों सड़क निर्माण, पुल निर्माण में पूर्ण परियोजनाओं की प्रगति, जल निगम, सिंचाई, लोनिवि सहित राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्रगति की समीक्षा एवं अन्य विभागों की कार्याे की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जिले को प्रदेश में अग्रणी बनाए रखने के लिए अपेक्षित प्रयास करें और सभी योजनाओं एंव कार्यक्रमों को निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ क्रियान्वित करें।इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी देवी, धर्मवीर सिंह पी0डब्लू0डी, सिंचाई विभाग के अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।