अयोध्या में बड़ा सड़क हादसा: घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन, चार की मौत; कई बुरी तरह घायल

अयोध्या। गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या कोतवाली अंतर्गत बूथ संख्या चार के पास शुक्रवार की रात करीब आठ बजे पीओपी लदी ट्रॉली सवारियों से भरी एक निजी बस में टक्कर मार कर पलट गयी.

अयोध्या। गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या कोतवाली अंतर्गत बूथ संख्या चार के पास शुक्रवार की रात करीब आठ बजे पीओपी लदी ट्रॉली सवारियों से भरी एक निजी बस में टक्कर मार कर पलट गयी. अचानक हुए हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। बीच सड़क पर हादसे के कारण लंबा जाम लग गया। वायरलेस और मोबाइल फोन बजने लगे। बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिस कर्मी पहुंचने लगे। पुलिस ने लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 यात्री घायल हो गए। बस में करीब 45 यात्री सवार थे।

लखनऊ से जहांगीरगंज की तरफ जा रही बस (यूपी 42 बीटी 8590) बूथ नंबर चार पर एक ढाबे के पास अंबेडकर नगर की ओर जाने के लिए मुड़ने लगी, तभी पीछे से एक ट्रक ने न केवल जोर से टक्कर मारी, बल्कि सफेद सीमेंट लदा ट्रक बेकाबू हो गया. बस पलट गई और बस ट्रक के नीचे दब गई। इससे बस यात्री पूरी तरह दब गए। सीमेंट फैल चुका था। उसे परेशानी हो रही थी। यात्री बाहर नहीं निकल पा रहे थे। कुछ यात्री खिड़कियों से भागने में सफल रहे, लेकिन ज्यादातर अंदर ही फंस गए। पीछे का शीशा टूटा हुआ था। जेसीबी और कटर की मदद से पीछे की तरफ से चादर काटकर यात्रियों को निकालने का काम शुरू किया गया। दस एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एसडीआरएफ के जवानों ने पुलिसकर्मियों की मदद से घायलों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़े - UP: बलरामपुर अस्पताल में युवक ने की आत्महत्या

बस में सवार यात्री इतने फंस गए कि उन्हें निकालने के लिए एसडीआरएफ को बुलानी पड़ी। ट्रक को जेसीबी की मदद से ऊपर से हटाया गया। एसडीआरएफ के सदस्यों ने काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। एक दर्जन से अधिक सदस्यों ने घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाने में प्रशासन की मदद की और उन्हें बाहर अस्पताल पहुंचाया। तीन यात्रियों की दर्शननगर मेडिकल कॉलेज और एक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। जबकि 13 यात्रियों का मेडिकल कॉलेज और चार का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीएमओ डॉ. अजय राजा ने बताया कि तीन यात्रियों की मौत मेडिकल कॉलेज और एक की जिला अस्पताल में मौत हो गई. दोनों जगहों पर 17 घायलों का इलाज चल रहा है।

अजय गौर निवासी मंझवा घाट गोसाईगंज अयोध्या, तहजीब अख्तर टांडा अंबेडकर नगर व तौसीफ अहमद निवासी दोहरे अंबेडकर नगर, जबकि जिला अस्पताल में मरने वाले व्यक्ति की पहचान मो. असीम बेग निवासी इब्राहिमपुर जिला अंबेडकरनगर।

दुर्घटना में घायल

रितेश वर्मा, 26, जोतिया माया बाजार, अयोध्या, मो. , हजरतगंज लखनऊ, 55 साल मोहम्मद कय्यूम, हजरतगंज, 04 साल की नायबा कय्यूम हजरतगंज लखनऊ, 10 साल की अजमत कय्यूम हजरतगंज लखनऊ, 9 साल की रहमत कय्यूम हजरतगंज लखनऊ, 60 साल की कलीम उल्लाह मिजापुर टांडा लखनऊ, 33 साल की गौरव पांडे, अवासनपुर अम्बेडकर नगर, 25 वर्षीय पंकज यादव तंदौली गोसरिंगंज अयोध्या, 35 विजय लक्ष्मी, अयोध्या।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software