शिक्षकोें ने भेजा ज्ञापनः बिना संसाधन ऑन लाइन डिजिटलाइजेशन रोकने की मांग

बस्ती: गुरूवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों और शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक, प्रमुख सचिव बेसिक को ज्ञापन भेजा। इसी कडी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से महानिदेशक स्कूल शिक्षा, शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा और सचिव बेसिक शिक्षा को ज्ञापन देकर शिक्षकोें के समस्याओं के निस्तारण का आग्रह किया गया।

भेजे ज्ञापन में ऑन लाइन डिजिटलाइजेशन लागू किये जाने में आ रही कठिनाईयोें को देखते हुये इस पर रोक लगाने, शिक्षकों को संसाधन दिये जाने, शिक्षकों, कर्मचारियों के बीच दोहरा मापदण्ड समाप्त किये जाने, कैशलेश चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने, ई.एल., सीएल की सुविधा देने, चुनाव लड़ने का अधिकार दिये जाने, विद्यालयों को समुचित संसाधन दिये जाने आदि की मांग शामिल है।

यह भी पढ़े - स्कूल जा रहे प्रधानाचार्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना...पुलिस जांच में जुटी

इसी कड़ी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से महानिदेशक स्कूल शिक्षा, शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा और सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे ज्ञापन में परिषदीय विद्यालयोें में शौचालय की सुविधा देने,  आवेदन पत्र प्राप्त होने के एक सप्ताह के भीतर शिक्षकों का वेतन व बकाया भुगतान दिलाये जाने, ई.एल. को फीड कराये जाने, बाल्य देखभाल अवकाश स्वीकृत कराये जाने, चयन वेतनमान के लम्बित पत्रावलियों  को स्वीकृत करने, विभागीय धनराशि में से 10 से 15 प्रतिशत कमीशन की मांग पर रोक लगाने, मनमाने तरीके से इनकम टैक्स काटे जाने को रोकने, स्थानान्तरण और चयन वेतनमान स्वीकृत होने के बाद मकान किराया भत्ता संशोधित कराकर भुगतान कराये जाने आदि की मांग शामिल है।

 संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने ज्ञापन देने के बाद कहा कि शिक्षक समस्याओं का प्राथमिकता के स्तर पर  समाधान कराया जाय। अन्यथा की स्थिति में संघ अधिकारोें के लिये संघर्ष करने पर बाध्य होगा।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार, मंत्री राघवेन्द्र सिंह, जिला संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश  चौधरी, अभय सिंह यादव, राम भरत वर्मा, राम प्रकाश शुक्ल, शैल शुक्ल, इन्द्रसेन मिश्र, आनन्द प्रताप सिंह,दिवाकर सिंह, रामपाल चौधरी, चन्द्रभान चौरसिया, रीता शुक्ला, राजेश चौधरी, अवनीश त्रिपाठी, मुक्तिनाथ वर्मा, रजनीश मिश्र, त्रिलोकीनाथ, सन्देश कुुमार रंजन, सन्तोष कुमार शुक्ल, कृष्ण कुमार, ओम प्रकाश पाण्डेय, पाटेश्वरी प्रसाद निषाद, ज्ञान प्रताप उपाध्याय, राहुल उपाध्याय, वृजेश कुमार पाण्डेय, सन्तोष शुक्ल, विवेक कुमार, अश्विनी पाण्डेय, आदित्य त्रिपाठी, मारूफ खान, अभिषेक जायसवाल, विवेकानन्द चौरसिया, नरेन्द्र पाण्डेय, तरूण कुमार, जितेन्द्र गौतम के साथ ही संघ के अनेक पदाधिकारी, शिक्षक शामिल रहे। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Fatehpur Crime: दिलीप सैनी हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़...एक के पैर में लगी गोली, दूसरा भी गिरफ्तार Fatehpur Crime: दिलीप सैनी हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़...एक के पैर में लगी गोली, दूसरा भी गिरफ्तार
फतेहपुर: जनपद में पिछले दिनों हुए पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड के बाद जनपद भर में आक्रोश है। मुख्य आरोपियों की...
Sitapur News: तेज बुखार से गई ग्राम प्रधान की जान, लखनऊ के विवेकानंद अस्पताल में चल रहा था इलाज
Janeshwar Mishra Park: जनेश्वर मिश्र पार्क में प्री-वेडिंग शूट हुआ महंगा, देनी होगा मोटी रकम
Kanpur: जहरीली गैस से मजदूर की मौत, सीवर टैंक की सफाई के दौरान हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम
आज खरना, प्रसाद ग्रहण करने के बाद शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला उपवास
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software