बस्ती: चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश पीजी कालेज में शुरू हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर

बस्ती: बनकटी ब्लाक मुख्यालय पर स्थित चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय मथौली की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का की शुरूआत बी आर सी बनकटी में हुई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनीता मौर्य ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व उसके सम्मुख दीप जलाकर शिविर का उद्घाटन किया। उन्होने कहा शिविर में भागीदारी को लेकर स्वयं सेविकाओं का उल्लास सराहनीय है।

प्राचार्य ने कहा शिविर में सात दिनों में जो कुछ सीखने को मिलेगा उसे अपने जीवनशैली में शामिल करने से ही शिविर की सार्थकता सिद्ध होगी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार गौतम ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य और उद्देश्य तथा विशेष शिविर की महत्ता पर प्रकाश डाला। स्वयं सेविकाओं ने प्रातः काल में आयोजन स्थल पर पहुंचकर प्रार्थना के पश्चात स्थल की साफ सफाई, पेय जल की व्यवस्था तथा भोजन आदि के लिये आवश्यक सामाग्रियों का प्रबंध किया। मनीषा, ज्योति, सरस्वती वंदना, सीमा, नेहा, पल्लवी, दिव्या, आंकाक्षा नें स्वागत तथा लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षेणत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सेंट्रो कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद ; एक गिरफ्तार

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software