प्रेमी के तलाश में दुबई से बस्ती पहुंची प्रेमिका, शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

बस्ती। यूपी के बस्ती जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवती अपने प्रेमी को तलासते उसके घर तक पहुंच गई। प्रेमिका जैसे ही प्रेमी के घर पहुंची उसके परिजन घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गये। जिसके बाद से 27 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के घर के बरामदे में पिछले चार दिनों से रह रही है।

 दरअसल, पंजाब के जालन्धर की रहने वाली युवती दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी राजकुमार के साथ दुबई में कुकिंग का काम करती थी। पिछले तीन वर्षों से दोनों दुबई में साथ में काम  करते थे। वहीं पर दोनों में प्यार परवान चढ़ा और फिर दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे। एक महीने पहले राजकुमार अपने घर चला आया और अपनी प्रेमिका से बातचीत बंद कर दी। इस बात से काफी परेशान प्रेमिका अपने प्यार को हासिल करने के लिए दुबई से भारत आ गई। 

यह भी पढ़े - बलिया DM बोले - पूर्ण परियोजनाएं 30 सितम्बर से पहले करें हैण्डओवर

एक सप्ताह पूर्व प्रेमिका दुबई से लखनऊ आई और होटल के कमरे में रहने लगी। तीन दिन पहले प्रेमिका अपनी छोटी बहन को लेकर अपने प्रेमी के घर पहुंची जहां पर प्रेमी राजकुमार ने अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज करने की बात कही, लेकिन उससे पहले ही शाम को राजकुमार और उसकी मां घर में ताला लगा कर मौके से फरार हो गए। 

प्रेमिका ने बताया कि हम दोनों लोग दुबई में साथ रहते थे और राजकुमार ने मुझसे शादी करने की बात कही थी, लेकिन वो एक माह पूर्व अपने घर चले आए। मेरा फोन नहीं उठाते थे। प्रेमिका ने बताया कि आज राजकुमार ने फोन किया और कहा कि मैं दुबई चला आया हूं, तुम भी चली आओ। 

प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
युवती ने कहा कि वह मरते दम तक अपने प्रेमी का इंतजार करती रहेगी। भूख प्यास से तड़पती युवती ने प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई है। उसने बताया कि पिछले वर्ष प्रेमी के साथ करवाचौथ का व्रत भी रखा था, लेकिन इस वर्ष करवाचौथ का व्रत भी उससे रहा नहीं गया। वह प्रेमी की चौखट पर एक चारपाई पर अपने दिन गुजार रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software