बरेली: करवा चौथ पर सास ने पत्नी को नहीं किया विदा तो युवक ने फांसी लगाकर दी जान 

बरेली: भुता थाना क्षेत्र के ग्राम गूंगा में युवक की सास ने उसकी पत्नी को करवा चौथ पर विदा न करने पर उसका फोन पर विवाद हो गया। युवक ने आवेश में आकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुबह युवक के शव को देखकर कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्राम गूगा निवासी प्रमोद कुमार की शादी 2 वर्ष पूर्व प्रीति देवी पुत्री हेतराम अमर गंज पीलीभीत से हुई थी। मृतक प्रमोद कुमार के बाबा बाबूराम ने बताया कि प्रमोद की पत्नी प्रीति देवी 2 महीने पर पूर्व अपने मायके चली गई। जब प्रमोद ससुराल अपनी बहू प्रीति की विदा करने गया तो सास ने झगड़ा किया, और विदा नहीं की। 

यह भी पढ़े - बलिया में बाढ़ : एनएन 31 टूटने से तबाही, NDRF का रेस्क्यू जारी ; डीएम ने दिया यह निर्देश

करवा चौथ के त्यौहार पर भी पत्नी को ना भेजने पर पत्नी व सास वीरा देवी से दिन में भी काफी कहासुनी हुई। बुधवार शाम प्रमोद व उसकी सास से फोन पर काफी बातचीत व झगड़ा हुआ। इसी सदमे में आकर प्रमोद ने रात्रि में कमरे में बंद होकर गले में रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगा ली। जब सुबह दरवाजा नहीं खुला तभी परिजनों ने आवाज देकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। तभी परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो उसका शव छत के कुंडे में रस्सी के फंदे पर लटक रहा था। इसे देख परिजन दंग रह गए।

अचानक हुई मृत्यु पर परिवार में भारी कोहराम मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना थाना भुता पुलिस को दी। सूचना पर थाना अध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा में फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शव को फांसी के फंदे से उतारकर शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक दो भाई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि सास वीरा देवी, पत्नी के बीच विवाद करने की वजह से मेरे बेटे ने फांसी लगा कर जान दे दी है। मृतक के एक लड़की एक वर्ष की है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software