शिक्षामित्र ने खुद को गोली से उड़ाया

UP News : उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैरूआ गांव में शिक्षामित्र बहोरन लाल (45) ने खुद को बंदूक से उड़ा दिया। परिजनों का कहना है कि वह सात वर्षों से अवसाद में थे। सोमवार को गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद के बाद उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। बेटे आकाश ने बताया कि समायोजन रद्द होने से उनके पिता अवसाद में आ गए थे। पिछले सात वर्षों में कई जगह उनका उपचार कराया गया, मगर कोई फायदा नहीं हुआ।

जमीन बंटवारे के बाद एक पेड़ उनके हिस्से में आया। तीन दिन पहले बहोरन लाल ने इसे कटवा दिया। परिवार के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। इसके बाद समझौता हो गया। परिवार के लोग कई जगह शिकायत कर रहे थे। सोमवार सुबह जब बहोरन लाल गांव में घूमने गए तो गांव के ही एक व्यक्ति से उनकी कहासुनी हो गई। गुस्से में घर आकर वह परिजनों से भी बहस करने लगे। कुछ देर बाद कमरे में जाकर खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में परिजन उन्हें कुआंडांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े - शिक्षक की पिटाई से क्षुब्ध छात्र ने खाया विषाक्त, मचा हड़कंप, डीएम ने दिए जांच के निर्देश

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बहोरनलाल के परिवार में तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण मुकेश मिश्रा भी गांव पहुंचे। फॉरेंसिक और डॉग स्कवॉड ने भी गांव पहुंचकर जांच की। एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बहोरनलाल ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई। आत्महत्या किन परिस्थितियों में की इसकी जांच की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में महिला को तलाकशुदा बताकर परिजनों ने शादी कराकर युवक से दो लाख की रकम ऐंठ...
मुरादाबाद: महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुना, पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर का किया लोकार्पण
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software