- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- शिक्षामित्र ने खुद को गोली से उड़ाया
शिक्षामित्र ने खुद को गोली से उड़ाया
UP News : उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैरूआ गांव में शिक्षामित्र बहोरन लाल (45) ने खुद को बंदूक से उड़ा दिया। परिजनों का कहना है कि वह सात वर्षों से अवसाद में थे। सोमवार को गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद के बाद उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। बेटे आकाश ने बताया कि समायोजन रद्द होने से उनके पिता अवसाद में आ गए थे। पिछले सात वर्षों में कई जगह उनका उपचार कराया गया, मगर कोई फायदा नहीं हुआ।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बहोरनलाल के परिवार में तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण मुकेश मिश्रा भी गांव पहुंचे। फॉरेंसिक और डॉग स्कवॉड ने भी गांव पहुंचकर जांच की। एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बहोरनलाल ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई। आत्महत्या किन परिस्थितियों में की इसकी जांच की जा रही है।