बरेली: यूडायस पर स्कूलों ने नहीं दी जानकारी, प्रधानाध्यापकों का कटेगा वेतन

DEMO IMAGE

बरेली: बेसिक और माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत सभी सरकारी, अनुदानित और निजी स्कूलों को यूडायस पोर्टल पर 31 दिसंबर तक प्रपत्र भरना जरूरी है लेकिन अभी कई निजी और सरकारी स्कूलों ने प्रपत्र नहीं भरा है। बीएसए ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी है कि निर्धारित समय तक प्रपत्र नहीं भरने पर लापरवाह प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई कर जनवरी का वेतन रोक दिया जाएगा।

विभागीय जानकारी के मुताबिक जिले में 2483 परिषदीय स्कूलों में से 113 के स्कूल और 93 के अध्यापक प्रोफाइल पूरे नहीं है। वहीं 18 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में से आठ की स्कूल प्रोफाइल और नौ की अध्यापक प्रोफाइल भी अभी तक पूरी नहीं हुई है।

यह भी पढ़े - बलिया : जयप्रभा सेतु पर लावारिश मिली उसकी बाइक, भाई ने जताई हत्या की आशंका

इसके अलावा सरकारी, अनुदानित और निजी 4469 स्कूलों में से 3435 ने ही स्कूल प्रोफाइल पूरा किया है। बीएसए दफ्तर में एमआईएस प्रभारी रणधीर पटेल ने बताया कि 31 दिसंबर तक का समय सभी स्कूलों को यूडायस पोर्टल भरने का समय दिया गया है। जिन स्कूलों ने नही भरा है उनके खिलाफ नोटिस और वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software