- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- संबंध बनाकर दूसरी युवती से कर ली शादी, सिपाही सस्पेंड
संबंध बनाकर दूसरी युवती से कर ली शादी, सिपाही सस्पेंड
यूपी। बरेली में एक सिपाही पर महिला ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. मामला अधिकारियों तक पहुंचने के बाद आरोपी सिपाही को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है. मामला बरेली के थाना सुभाष नगर थाने का है जहां तैनात सिपाही ने एक महिला के साथ यह वादा किया कि उसके साथ शादी कर लेगा और शादी का वादा करके कई दिनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं.
घटना को लेकर जानकारी देते हुए एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि सुभाष नगर थाने में एक महिला की शिकायत मिली है. महिला ने थाने के आरक्षी शाहनवाज पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोपी 3 साल से महिला के साथ संपर्क में था. अधिकारी के मुताबिक आरोपी उसे शादी का झांसा देता रहा फिर कहीं और शादी कर ली. महिला द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर सुभाष नगर थाने में कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है और विभागीय कार्रवाई चल रही है.