चलती बाइक बनी आग का गोला, जिंदा जला छात्र ; फुफेरा भाई झुलसा

बरेली : भोजीपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात नैनीताल हाईवे पर आटामाडा पेट्रोल पंप के सामने बाइक में अचानक आग लग गई। हादसे में बाइक सवार एक बीफार्मा छात्र की जलकर मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा फुफेरा भाई झुलस गया। उसे निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फतेहगंज पश्चिमी के गांव मड़ौली के निवासी अंकित गंगवार (22) गुरुवार रात बाइक से अपने फुफेरे भाई रूपेश (20) के साथ नवाबगंज से अपने घर जाने के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा थाना क्षेत्र में आटामाडा पेट्रोल पंप के सामने बाइक में अचानक आग लग गई और पलक झपकते ही बाइक आग का गोला बन गई। बाइक चला रहे अंकित को बचने का मौका नहीं मिला, जब तक बाइक रुक पाती तो वह आग की लपटों में घिर गया। बाइक गिरते ही वह उसके नीचे दब गया, जिससे अंकित की जिंदा जलकर मौत हो गई। रूपेश भी गंभीर रूप से झुलस गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। 

यह भी पढ़े - बलिया : अनशनकारियों से 'खुशी' के लिए रेलवे अफसर ने मांगा वक्त, सार्थक पहल पर झूमे लोग

पुलिस ने अंकित के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रूपेश को निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अंकित और रूपेश नवाबगंज के एक कॉलेज में बीफार्मा की पढ़ाई कर रहे थे। दोनों ही दिवाली की छुट्टी पर घर लौट रहे थे। अचानक हुए हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। त्योहार की खुशियां मातम भी बदल गईं है। सभी का रोते-रोते बुरा हाल है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software