- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- बरेली में भाई बना हैवान, 5 साल की मासूम से टॉफी के बहाने सूनसान मकान में ले जाकर दरिंदगी, जेल भेजा
बरेली में भाई बना हैवान, 5 साल की मासूम से टॉफी के बहाने सूनसान मकान में ले जाकर दरिंदगी, जेल भेजा
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक भाई हैवान बन गया.वह अपनी मुंह बोली मासूम बहन को टॉफी का लालच देकर एक मकान के कमरे में ले गया.इसके बाद दरिंदगी कर फरार हो गया.बच्ची रोते हुए घर पहुंची.उसने अपनी मां से पेट के नीचे दर्द होने की शिकायत की. इसके बाद मां को पूरे मामले की जानकारी हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बच्ची को जिला महिला अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बरेली देहात के एक गांव निवासी महिला ने बताया की उनकी 5 वर्षीय बेटी घर के पास स्थित परचून की दुकान के सामने खेल रही थी. इसी दौरान पड़ोसी यशपाल (22 वर्ष) उनकी बेटी को टॉफी दिलाने का लालच देकर गांव के ही एक व्यक्ति के घर में ले गया. मकान में काफी अंधेरा था. बच्ची यशपाल को भईया कहकर बुलाती है और उससे डरती भी है. आरोपी बच्ची को कमरे में ले गया.इसके बाद उसका शारीरिक शोषण किया. मां की माने तो बेटी ने उनको बताया कि " मुझे चीज दिलाने को कहकर भैया मकान के अंधेरे कमरे में ले गए थे और गंदा काम किया. इसके बाद दुकान पर छोड़कर चले गए. इससे काफी दर्द होने की बात कही. उसके कपड़े खून से गंदे थे. महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की.