बरेली: वर्दी पहनकर स्वागत कराने वाले फर्जी महिला इंस्पेक्टर और दरोगा गिरफ्तार

बरेली/गुलड़िया: गांव में वर्दी पहनकर घूमने वाले फर्जी महिला इंस्पेक्टर और दरोगा को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के वर्दी पहनकर गांव में घूमने और स्वागत कराने की फोटो अधिकारियों को एक्स पर पोस्ट कर शिकायत की गई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। दोनों बीएससी के छात्र हैं और साथ पढ़ते हैं।

सिरौली और अलीगंज थाना क्षेत्र में एक फर्जी महिला इंस्पेक्टर और एक दरोगा की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब जमाने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। सिरौली थाना क्षेत्र के गांव मुगलपुर निवासी क्रांति तीन स्टार लगाकर वर्दी पहने हुए फोटो खिंचवा रही है, वहीं राजपुर गौटिया निवासी धनवीर दो स्टार लगाकर वर्दी पहनकर फोटो खिंचवा रहा है।

यह भी पढ़े - वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार

राजपुर गौटिया निवासी राकेश के मुताबिक वह वर्तमान में थाना अलीगंज में चौकीदार है। मंगलवार को वह अपने गांव में मौजूद थे कि लोगों से जानकारी हुई कि गांव का धनवीर व मुगलपुरा निवासी क्रांति फर्जी तरीके से पुलिस की वर्दी पहन क्षेत्र में घूम रहे हैं। जिससे पुलिस की छवि खराब की जा रही है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने दोनों पर रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software