- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- बरेली में खूब दौड़ रहा बुलडोजर, तीन अवैध कालोनियां फिर ध्वस्त, कॉलोनाइजर में खौफ, रियल एस्टेट कारोबा...
बरेली में खूब दौड़ रहा बुलडोजर, तीन अवैध कालोनियां फिर ध्वस्त, कॉलोनाइजर में खौफ, रियल एस्टेट कारोबार चौपट
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में बुलडोजर काफी तेजी से दौड़ रहा है. पिछले तीन दिनों में बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के बुलडोजर ने 11 अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर दिया है, जिसके चलते कालोनाइजर में काफी खौफ है. मगर, बीडीए की कार्रवाई से बरेली के रियल एस्टेट का कारोबार चौपट हो चुका है. बीडीए के बुलडोजर की दहशत में नया निर्माण लगभग बंद हो चुका है. इससे जमीन की खरीद फरोख्त में कमी आई है. इसके साथ ही सरिया, सीमेंट और रेत के दुकानदारों की सेल में कमी आई है. शनिवार को बीडीए की टीम बड़ा बाईपास स्थित बिचपुरी में पहुंची. उन्होंने शिव मंगल सिंह और बादाम सिंह आदि के द्वारा करीब 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण और विकास कार्य किया गया था. यहां भूखंडों का चिह्नीकरण,नाली, विद्युत पोल, साइट ऑफिस और सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था. इसको बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. इसके साथ ही पहाड़गंज में अकील अहमद और वाजिद अली आदि की करीब 8 बीघा की अवैध कालोनी ध्वस्त की गई. यहां निर्माण के साथ ही विकास कार्य कर भूखण्डों का चिह्नांकन, नाली, साइट ऑफिस, और सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था. फरीदापुर इनायत खां में आबिद अली आदि ने करीब 28 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी विकसित की है. इसको भी बुल्डोजर से ध्वस्त किया गया. इस कालोनी में कई प्रकार का निर्माण कार्य किया जा रहा था. बीडीए ने अवैध कालोनियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास अधिनियम 1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की. इस दौरान बीडीए के एई हरीश कुमार, जेई सुनील गुप्ता, एसके सिंह आदि मौजूद रहे. बीडीए ने संपत्ति खरीदने वालों को बीडीए से पास नक्शे की कालोनी में ही प्लाट और संपत्ति खरीदने की हिदायत की.
2 दिन में ध्वस्त की 8 कालोनी
गुरुवार को 5 कालोनी पर चला था बुलडोजर
बरेली में गुरुवार को बरेली विकास प्राधिकरण बीडीए की टीम का बड़े बाईपास की अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चला था. यह कालोनी 21 महीने से विकसित की जा रही थीं. मगर, बीडीए के बुलडोजर ने 75 मिनट में ध्वस्त कर दिया. कालोनाइजर ने बीडीए की कार्रवाई रोकने की काफी कोशिश की. मगर, टीम ने एक भी नहीं सुनी. गुरुवार को बीडीए टीम ने बड़ा बाईपास पर अवैध कालोनियों के खिलाफ अभियान चलाया. टीम आसपुर बिलवा रोड पर हरवंश यादव की 20 बीघा क्षेत्रफल में स्थित अवैध कालोनी पहुंची. यहां कालोनी का निर्माण, विकास कार्य कर भूखण्डों का चिह्नांकन, साइट ऑफिस और सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था. मगर, बीडीए के बुलडोजर ने अवैध कालोनी को ध्वस्त कर दिया. बिलवा पर गौरव अरोड़ा की 06 बीघा क्षेत्रफल की अवैध रूप से कालोनी का निर्माण, विकास कार्य किया गया था. इसके साथ ही इलयास की पुरनापुर रोड पर स्थित 10 बीघा क्षेत्रफल की अवैध कालोनी, आसपुर बिलवा रोड पर हरवंश यादव की 10 बीघा क्षेत्रफल की कालोनी, शेर बहादुर की बड़ा बाईपास स्थित सैदपुर चुन्नी लाल पर करीब 15 बीघा क्षेत्रफल की अवैध कालोनी को ध्वस्त किया गया. इन कालोनियों में निर्माण, विकास कार्य, बाउन्ड्रीवाल,साइट ऑफिस का निर्माण कार्य किया जा रहा था.इसको भी बुलडोजर से ध्वस्त किया गया.