- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- बरेली: चौकी इंचार्ज ने पूछताछ के बहाने महिला को बुलाकर की छेड़खानी
बरेली: चौकी इंचार्ज ने पूछताछ के बहाने महिला को बुलाकर की छेड़खानी
एसएसपी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान शिकायत, जांच का निर्देश
बरेली: अलग-अलग मामलों में थाना किला की एक चौकी के इंचार्ज पर एक युवक ने पटे से पीटने और महिला ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। युवक के मुताबिक दरोगा एसएसपी से शिकायत करने पर उस पर हमलावर हो गया। महिला का कहना है कि एक मामले में पूछताछ के बहाने उसे चौकी पर बुलाकर अश्लील हरकतें की गईं। एसएसपी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दोनों शिकायतों के बाद जांच का आदेश दिया गया है।
चौधरी तालाब इलाके में रहने वाले इमरान ने बताया कि उसने चौकी इंचार्ज के खिलाफ एसएसपी को शिकायती पत्र दिया था। इस पर दरोगा बृहस्पतिवार को सिपाहियों के साथ घर पहुंचकर उसे जबरन थाने ले आया जहां पटे और लात-घूसों से उसकी जमकर पिटाई की। उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया और शांति भंग करने के आरोप में उसका चालान कर दिया। जनसुनवाई के दौरान एसएसपी कार्यालय में की गई दोनों शिकायतों पर जांच कराकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।