- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly News: अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी की हत्या, पति अस्पताल में शव छोड़कर फरार
Bareilly News: अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी की हत्या, पति अस्पताल में शव छोड़कर फरार
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सोहरा गांव निवासी एक युवक पर अवैध संबंधों के विरोध में पत्नी की हत्या का आरोप है.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.मगर, मृतका के परिजनों ने अस्पताल में शव रखकर आरोपी के फरार होने की बात कही है.बरेली देहात के बहेड़ी थाना क्षेत्र के पुरनियां गांव निवासी रामश्री ने अपनी बेटी आशा (27 वर्ष) की शादी एक वर्ष पूर्व वर्ष 2022 में हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सोरहा गांव निवासी रामजी सरन से की थी.करीब एक महीने पहले आशा ने बेटी को जन्म दिया था.रामश्री ने आरोप लगाया कि दामाद के किसी महिला से अवैध संबंध थे. अवैध संबंधों का बेटी आशा विरोध करती थी.
दो महीने से हो रहा था झगड़ा
मृतका के परिजनों ने बताया कि आरोपी दामाद के एक महिला से अवैध संबंध थे.जिसके चलते वह बेटी के साथ अक्सर मारपीट करते थे. करीब 2 महीने से बेटी के साथ अक्सर झगड़ा होता था.इसकी शिकायत बेटी ने कई बार मायके में भी की थी.दामाद को समझाने की कोशिश की, लेकिन दामाद ने मारपीट बंद नहीं की.