Bareilly News: अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी की हत्या, पति अस्पताल में शव छोड़कर फरार

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सोहरा गांव निवासी एक युवक पर अवैध संबंधों के विरोध में पत्नी की हत्या का आरोप है.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.मगर, मृतका के परिजनों ने अस्पताल में शव रखकर आरोपी के फरार होने की बात कही है.बरेली देहात के बहेड़ी थाना क्षेत्र के पुरनियां गांव निवासी रामश्री ने अपनी बेटी आशा (27 वर्ष) की शादी एक वर्ष पूर्व वर्ष 2022 में हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सोरहा गांव निवासी रामजी सरन से की थी.करीब एक महीने पहले आशा ने बेटी को जन्म दिया था.रामश्री ने आरोप लगाया कि दामाद के किसी महिला से अवैध संबंध थे. अवैध संबंधों का बेटी आशा विरोध करती थी.

इसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता था. मृतका की मां के मुताबिक रामजी सरन ने शनिवार शाम आशा से झगड़ा किया था. रात में दामाद ने कॉल कर उनसे कहा कि वह उनकी बेटी को मायके छोड़ने आ रहे हैं. आशा ने विरोध किया, तो उसे बेरहमी से पीटा.सुबह में किसी समय गला दबाकर हत्या कर दी. रविवार को उन्हें किसी ने फोन पर सूचना दी कि आपकी बेटी का शव स्ट्रेचर पर पड़ा है. इसके बाद अपने बेटे संजीव के साथ अस्पताल पहुंची थी. अस्पताल में स्ट्रेचर पर आशा मृत अवस्था में मिली. पति रामजी सरन, और ससुराल वाले अस्पताल में नहीं थे. वे लोग फरार हो गए थे. उन्होंने दामाद और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़े - ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

दो महीने से हो रहा था झगड़ा

मृतका के परिजनों ने बताया कि आरोपी दामाद के एक महिला से अवैध संबंध थे.जिसके चलते वह बेटी के साथ अक्सर मारपीट करते थे. करीब 2 महीने से बेटी के साथ अक्सर झगड़ा होता था.इसकी शिकायत बेटी ने कई बार मायके में भी की थी.दामाद को समझाने की कोशिश की, लेकिन दामाद ने मारपीट बंद नहीं की.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software