बरेली: नवविवाहिता का शव पंखे से लटका मिला, पति फरार, सास हिरासत में

बरेली: नवविवाहिता का शव घर पर पंखे से लटका मिला। विवाहिता के परिजन जब लड़की की ससुराल आए तो उसका पति पहले ही फरार हो गया। पिता ने दहेज उत्पीड़न के साथ ही कविता के पति का दूसरे समुदाय की युवती से प्रेमप्रसंग की तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी सास को हिरासत में लेकर महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीबीगंज थाना क्षेत्र के जौहर पुर निवासी टीकाराम श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी कविता का विवाह भमोरा के बल्लिया निवासी बीरेन्द्र श्रीवास्तव के बेटे विवेक के साथ हैंसियत के मुताबिक दान दहेज देकर दस माह पूर्व 12 फरवरी को किया था। विवाह में दिये गए दान दहेज से कविता के पति और सास -ससुर असंतुष्ट थे और आए दिन उसे दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। वह बेटी को बाइक और नकदी लाने के लिए मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करते  थे।

यह भी पढ़े - कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर के साथ पेट्रोल बम रखा...ट्रेन की स्पीड थी काफी तेज

उन्होंने बताया कि विवेक का अपने गांव की दूसरे समुदाय की युवती को शादी के पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जब कविता ने इसका विरोध किया तो ससुराल वाले कविता को ही डांटने लगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह उसकी बडी बेटी के घर किसी ने सूचना दते हुए बताया कि कविता की तवियत खराब है। सूचना पर परिवार के सभी लोग बल्लिया आये तो देखे कि कविता का शव पंखे पर चुन्नी के सहारे लटका हुआ था। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software