बरेली: सिपाही पर अपहरण और दुष्कर्म करने की धमकी देने का आरोप, महिला की शिकायत पर FIR

बरेली: एक महिला ने सिपाही पर बेटियों का अपहरण कर दुष्कर्म करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बारादरी क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि मोहल्ले में अभिषेक भारती उर्फ पारूल रहता है। अभिषेक सिपाही के पद पर मुरादाबाद में तैनात है। एक मामले में उसकी विभागीय जांच भी चल रही है। वह उनके परिवार से रंजिश मानता है। आरोप है कि 3 सितंबर को वह उनके घर में घुस आया और गाली गलौज की। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उनकी बेटियों से दुष्कर्म करने की धमकी दी है। आरोपी के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था। आरोपी कहता है कि वह पुलिस में है, उसका कोई कुछ नहीं कर पाएगा।

यह भी पढ़े - Lucknow crime news: विधायक निवास परिसर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software