बरेली: कोहरे से एक और हादसा...ट्रक ने साइकिल सवार छात्रों को मारी टक्कर, 3 छात्र घायल

बरेली: देवरनियां कोतवाली क्षेत्र के दुगना गन्ना क्रयकेंद्र से गन्ना लोड कर सड़क पर आ रहे ट्रक ने साइकिल सवार छात्रों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन छात्र घायल हो गए और साइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस दौरान मौके पर भीड़ जुट गई। वहीं पुलिस और राहगीरों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक, देवरनियां थाना क्षेत्र के रोहिला निवासी कुंवर सिंह का 10 वर्षीय बेटा लकी, शिशु पाल का 8 वर्षीय बेटा पीयूष और जावेद अली का 10 वर्षीय बेटा दानिश शेरगढ़ ब्लॉक के शरीफ नगर में स्थित लैक वुड इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं। रोजाना की तरह आज भी तीनों अन्य बच्चों के साथ साइकिल से स्कूल जा रहे थे। 

यह भी पढ़े - Kanpur का यह सीएचसी जच्चा-बच्चा की जान बचाने में प्रदेश में रहा अव्वल...कराए इतने सुरक्षित सिजेरेयन प्रसव

इस दौरान लगभग 9 बजे दुगना क्रय केंद्र से गन्ना लोड करके ट्रक सड़क पर चढ़ रहा था। तभी घने कोहरे के चलते ट्रक ने लकी, पीयूष और दानिश को टक्कर मार दी, जिसमें आकर घायल हो गए और उनकी साइकिलें छतिग्रस्त हो गईं। जबकि हादसा होते ही चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। 

इस बीच राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। देवरनियां कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा ने बताया ट्रक को कब्जे में ले लिया है। घायल बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software