- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी: रेलवे ट्रैक पर मिला महिला-पुरुष का शव, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
बाराबंकी: रेलवे ट्रैक पर मिला महिला-पुरुष का शव, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
रामनगर/बाराबंकी: रेलवे ट्रैक के अलग-अलग स्थानों पर दो अज्ञात शव पाए गए। जिसमे एक शव महिला का तथा दूसरा पुरुष का है। रेलवे पुलिस की सूचना पर मुकामी पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में लगभग 62 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया। तलाशी के दौरान कोई भी सामान एवं टिकट बरामद नहीं हुआ। पुलिस के द्वारा मृतक की पहचान करने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। रामनगर थाने के उपनिरीक्षक जयचंद सिंह ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
इसके अलावा एक अज्ञात महिला का शव चौकाघाट और घाघरा घाट के बीच स्थित रेलवे पुल के नीचे पड़ा मिला। महिला का शव काफी क्षत-विक्षत था और उसकी उम्र करीब 25 वर्ष के आसपास बताई गयी। सूचना पाकर घाघरा घाट चौकी इंचार्ज आदित्य कुमार मौके पर पहुंचे महिला सिपाहियों से तलाशी कराई गई, लेकिन मृतका के पास टिकट आदि कोई प्रपत्र नहीं मिला जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी।