Banda murder : गाली गलौज का विरोध करने पर जिगरी यार ने धारदार हथियार से की हत्या

बांदा: आपसी विवाद में गुरुवार को दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी। जसपुरा थाना अंतर्गत झंझरी पुरवा निवासी रामचंद्र और श्यामबरन दोस्त हैं। श्यामबरन कल बकरी चराने खेतो में गया था। वहां पहले से उसका दोस्त रामचंद्र मौजूद था। उसने श्यामबरन को देखते ही उसके परिजनों को गली गलौज करना शुरू कर दिया जिसका श्यामबरन ने विरोध किया तो रामचंद्र को यह नागवार गुजरा और उसने अपने जिगरी यार पर कुल्हाड़ी से कई वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

परिजनों ने श्याम बरन को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे उपचार के लिए ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।

यह भी पढ़े - अखिलेश के बयान पर उपमुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, दारा सिंह चौहान व ओमप्रकाश राजभर ने किया करारा हमला

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software