- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बांदा
- बांदा: अश्लील वीडियो वायरल करने पर प्रेमी से नाराज प्रेमिका ने फंदा लगाकर जान गंवाई
बांदा: अश्लील वीडियो वायरल करने पर प्रेमी से नाराज प्रेमिका ने फंदा लगाकर जान गंवाई
बांदा। नजदीकी रिश्तेदार और कथित प्रेमी ने प्रेमिका का अश्लील वीडियो रिश्तेदारों के साथ ही वर पक्ष के यहां वायरल कर दिया। वर पक्ष ने वीडियो देखा तो युवती की शादी तोड़ दी। इससे परेशान होकर युवती ने सोमवार की देर शाम कमरे के अंदर दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से बांदा-बबेरू मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। तकरीबन 1 घंटे तक रोड जाम रहा। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
घटना से नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से बांदा-बबेरू मार्ग पर शव को रखकर जाम लगा दिया। तकरीबन एक घंटे के जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। उधर, युवती पक्ष के लोगों ने प्रेमी और उसके घर वालों के खिलाफ देहात कोतवाली में तहरीर दी है। देहात कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पडताल की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ा जायेगा। पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।