बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा जानलेवा हमले का आरोपी युवक

Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के आदेश के क्रम मे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रेवती पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने धारा 308, 323, 504 व 506 भादवि में वांछित अभियुक्त सुनील राजभर पुत्र जगधारी राजभर (निवासी : पाण्डेय के छपरा, छपरा सारिव, रेवती) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रामसकल यादव, कां. बलिराम व प्रदीप कुमार मौर्या शामिल रहे। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software