- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में फास्ट फुड की दुकान पर तोड़-फोड़ और मारपीट, Video वायरल
बलिया में फास्ट फुड की दुकान पर तोड़-फोड़ और मारपीट, Video वायरल
By Ballia Tak
On
Ballia News : शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नया चौक जापलिनगंज में (कृष्णा मैरेज हाल के सामने) हैग आउट नाम से संचालित फास्ट फुड की दुकान में पहली जनवरी को खाना खाने के बाद तोड़फोड़ व मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें तीन नामजद व कुछ अज्ञात है।
पुलिस को दिये तहरीर में बासडीह रोड थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पिपरपाती निवासी संजीत कुमार चतुर्वेदी पुत्र स्व. रमेश चन्द चतुर्वेदी ने लिखा है कि वह अपने सहयोगी अर्जुन लाल राजभर व रितेश सोनी के माध्यम से जापलिनगंज में हैग आउट नाम से फास्ट फुड की दुकान चलाते है। एक जनवरी की शाम करीब 5.50 बजे मुकेश यादव (निवासी बेदुआ, थाना कोतवाली बलिया), आदित्य साहनी व कुछ अज्ञात दुकान पर आये और जबरदस्ती नास्ता बनवाकर खाये।
पैसा मांगा गया तो सभी लोग गाली-गलौज करते हुए मुकेश यादव, विशाल यादव व आदित्य साहनी व अन्य जान से मारने की नियत से मार-पीट करने लगे। इससे प्रार्थी घायल हो गया। प्रार्थी के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ भी आरोपितों ने फेंका, जिससे प्रार्थी का शरीर जल गया। मेरे सहयोगी अर्जुन बचाव में आया तो उक्त लोगो ने उसके ऊपर भी ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया, जिससे अर्जुन भी जल गया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए मुकेश यादव और उनके साथी फरार हो गये। घटना की सुचना जापलिनगंज पुलिस चौकी पर दी गयी। CCTV फुटेज भी उपलब्ध है। पुलिस ने मामले में तीन नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Edited By: Ballia Tak
खबरें और भी हैं
Latest News
मम्मी को कभी तकलीफ न होने देना... आत्महत्या से पहले युवक ने गर्लफ्रेंड के लिए भी छोड़ा मैसेज
11 Sep 2024 11:45:03
गाजियाबाद : दीदी अब हम नहीं रहना चाहते हैं। मम्मी को अपने साथ में रखिएगा। दुखी न रहने देना। अब...
स्पेशल स्टोरी
इन 5 जगहों पर मिलेगा नेचर ब्यूटी का मजा
27 Jun 2024 08:00:45
चिलचिलाती गर्मी के बाद अब मानसून आ रहा है. जहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी....