- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- पीएचसी मनियर के जननी सुरक्षा वार्ड में तड़पती महिला मरीज, वीडियो वायरल
पीएचसी मनियर के जननी सुरक्षा वार्ड में तड़पती महिला मरीज, वीडियो वायरल
बलिया। भाजपा सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त बनाने तथा आमजन को सुई-दवा से लेकर जांच व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। लेकिन बलिया जिले का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। यहां न समय से डॉक्टर और अन्य कर्मचारी मौजूद रहते है। जिसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार की सुबह सोशलमीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखने को मिल रहा है। जिसमें पीएचसी के अंदर स्थित जननी सुरक्षा वार्ड में एक महिला मरीज बेड के बगल में नीचे तड़पती नजर आ रही है। लेकिन मौके पर उसे देखने के लिए कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं है।परिवर्तन यूथ के विनय सिंह ने इस वीडियो को शासन सहित जिलाधिकारी व सीएमओ को भेजकर ट्वीट कर के।माध्यम से जानकारी दिया कि मंगलवार की सुबह करीब 9:45 बजे एक महिला मरीज तड़प रही है। यहाँ न कोई डॉक्टर है नाही कोई कर्मचारी है। इसकी हालत कभी भी सीरियस हो सकती है। यहाँ तक कि इसकी मृत्यु भी हो सकती है। इसका जिम्मेदार कौन होगा? इस मामले को तुरन्त संज्ञान में लेते हुए इस मरीज का समुचित इलाज कराने की कृपा करें।