JNCU Ballia में भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह के अंतर्गत हुए विविध कार्यक्रम

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के निर्देशन में ‘भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह‘ के अंतर्गत निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हमारे ग्रह एवं पर्यावरण की रक्षा करना विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता एवं नये अन्तरिक्ष युग की ओर विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विवि परिसर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। 

अन्तरिक्ष विज्ञान में भारत की सशक्त उपस्थिति को विद्यार्थियों ने अपने भाषण में प्रस्तुत किया। इसरो की कामयाबी और चन्द्रयान-3 मिशन की सफलता से गौरवान्वित विद्यार्थियों के विचारों में अन्तरिक्ष विज्ञान के प्रति बढ़ता आकर्षण व्यक्त हुआ। कार्यक्रम का संयोजन डाॅ. अजय चैबे एवं डाॅ. विनय प्रताप वर्मा प्राध्यापक, भौतिक विज्ञान, विवि परिसर ने किया। कार्यक्रम में डाॅ. पुष्पा मिश्रा निदेशक, शैक्षणिक, डाॅ. प्रियंका सिंह, डाॅ. गोपाल कृष्ण गुप्ता, डा. छबिलाल, डाॅ. रामशरण, डाॅ. शैलेन्द्र सिंह आदि प्राध्यापक एवं विभिन्न विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े - पूर्व आईएएस अधिकारी की बेटी ने बहुमंजिला इमारत से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software