- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया डीएम की अनोखी पहल : जरूरतमंद बच्चों के बीच 'उपहार' लेकर पहुंचे 26 अफसर
बलिया डीएम की अनोखी पहल : जरूरतमंद बच्चों के बीच 'उपहार' लेकर पहुंचे 26 अफसर
Ballia News : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद में एक अनूठी पहल की है। उन्होंने कोविड के दौरान या किसी अन्य कारण से अनाथ हुए बच्चे, जिनके माता या पिता में से किसी एक की मृत्यु हो गई, जो 'उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना' के चिन्हित लाभार्थी हैं। वे आर्थिक या पारिवारिक रूप से कमजोर हैं, उनके लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा "मिशन मुस्कान" के तहत ऐसे परिवारों के बच्चों को स्वैच्छिक उपहार भेंट करने की परम्परा की शुरुआत की है।
जिलाधिकारी ऐसी अनूठी पहल दूसरे जनपदों में भी अपनी सेवा काल के दौरान कर चुके हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि कोविड के दौरान अनाथ हुए परिवारों के प्रत्येक बच्चे के लिए 'मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना' के तहत ₹4000 दिए जाते हैं, जबकि अन्य कारणों से अनाथ हुए परिवारों के बच्चों के लिए 'मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना' (सामान्य) के तहत ₹2500 दिया जाता है। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज उपस्थित थे।