दो किशोरियां रहस्यमय ढंग से लापता, मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी बलिया पुलिस

बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से दो किशोरियां रहस्यमय ढंग से लापता है। खोजबीन के बाद परिजनों ने बैरिया थाना में धारा 363 आईपीसी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर में बताया गया है कि एक किशोरी की उम्र 15 वर्ष तथा दूसरी की उम्र 13 वर्ष है। दोनों मंगलवार से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है। काफी खोजबीन के बाद भी दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सम्बंध में एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। किशोरियों की खोजबीन की जा रही है।

यह भी पढ़े - माध्यमिक विद्यालयों में होगी 40 साल की नियुक्तियों की जांच, विरोध में उतरा माशिसं

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software