Ballia पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर, कार पर लदा पांच लाख का गांजा बरामद

Ballia News : सदर कोतवाली व बांसडीहरोड की संयुक्त पुलिस टीम ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने एक अम्बेसडकर कार में छिपाकर रखे गये 35 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की कीमत लगभग 5 लाख है। वहीं, 4500 रुपये नकद व एक मोबाइल भी बरामद हुआ है।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह व थानाध्यक्ष बांसडीहरोड राजकपूर सिंह की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर टघरौली मोड़ से श्यामनरायन यादव पुत्र सूबेदार यादव (निवासी आमघाट, थाना बांसडीह रोड, बलिया) तथा सुनील कुमार पुत्र राम प्रसाद (निवासी गौशलाजनपुर, थाना मोहम्मदाबाद, गाजीपुर) को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक अभियुक्त अनिल यादव (निवासी घोरौली बाजार, थाना बांसडीह रोड, बलिया) भाग निकला।

यह भी पढ़े - नवीन पाठ्य पुस्तकों के साथ समझ बना रहे हैं बलिया के बेसिक शिक्षक 

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कार से 35 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे अवैध गांजा को कार से बिक्री के लिए मऊ, आजमगढ़ व गाजीपुर ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों तस्करों को 8/20 एनडीपीएस एक्ट में पाबंद कर न्यायालय चालान कर दिया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software