TSCT की बलिया टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण, 15 जून से होगा इस दिवंगत शिक्षक के परिवार का सहयोग

बांसडीह, बलिया : प्रदेश में शिक्षक हितों के लिए काम करने वाली संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) 15 से 25 जून तक कस्बे के दक्षिण टोला निवासी दिवंगत शिक्षक राजकुमार पांडे की पत्नी संगीता पांडे को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी। कुशीनगर जिले के दुदही ब्लाक अर्न्तगत प्राथमिक विद्यालय परोरही में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत राजकुमार पांडेय का निधन 20 जनवरी 2024 को हार्ट अटैक से हो गया था।

टीएससीटी प्रदेश भर के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारी का ऐसा समूह है, जो अपने किसी सदस्य के निधन पर उसके परिवार की आर्थिक सहायता करती है। पिछले माह प्रदेश भर में सात परिवारों की सहायता की गई। इनमें प्रत्येक पीड़ित परिवार को 57-57 लाख रुपये मिले थे। इस माह 15 जून से फिर से सहयोग शुरु होगा। दस दिवंगत शिक्षकों के पति, पत्नी या परिवार के किसी सदस्य के बैंक खाते में टीएससीटी से जुड़े प्रदेश भर के ढाई से तीन लाख शिक्षक सहयोग करेंगे। इस बार सहयोग के लिए जारी हो रही सूची में कस्बे के निवासी स्व. पांडे का परिवार भी शामिल है। 

यह भी पढ़े - बलिया : नींद खुली तो एक्शन में आया बिजली विभाग, 9 पर मुकदमा, 10 गांवों में अंधेरा

टीएससीटी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर शुक्रवार को जिला टीम दिवंगत शिक्षक के घर पहुंची। यहां टीम ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही शोक संवेदना व्यक्त की और विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त करके खाता संख्या समेत अन्य आवश्यक कागजात प्राप्त किये। टीम की मौजूदगी में ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद ने दिवंगत की पत्नी, छोटे पुत्र शिवम व बड़े पुत्र सत्यम से फोन पर बात करके हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस दौरान जिला संरक्षक प्रभाकर तिवारी, जिला संयोजक सतीश कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर पासवान, जिला मीडिया प्रभारी सतीश कुमार मेहता, जिला आईटी सेल प्रभारी सन्नी सिंह, सह संयोजक संजय कन्नौजिया, अब्दुल अंसारी, दिनेश वर्मा, विजय राय व लालजी यादव आदि थे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software