- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : न्याय पंचायत स्तरीय खेलों में दिखा जबरदस्त उत्साह, पूर्व खेल मंत्री ने किया उद्घाटन
बलिया : न्याय पंचायत स्तरीय खेलों में दिखा जबरदस्त उत्साह, पूर्व खेल मंत्री ने किया उद्घाटन
बलिया। गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव के अंतर्गत विकास खंड गड़वार की चार न्याय पंचायतों की खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन गुरुवार को पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया। इस दौरान सभी न्याय पंचायत के युवा बालक एवं बालिका खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। न्याय पंचायत शाहपुर व खरहटार के खेल उप्रावि कोटवां तथा न्याय पंचायत रतसर कलां व अमडरिया का रतसड इंटर कॉलेज, न्याय पंचायत जनऊपुर का उप्रावि तपनी और न्याय पंचायत पंचखोरा के खेल प्रानपुर के खेल मैदान पर किया गया।
रतसड इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर खिलाड़ियों ने जमकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। 100 मीटर जूनियर बालिका में पूजा प्रथम, रिया द्वितीय एवं अंजली तृतीय स्थान पर रही वहीं 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में ज्ञानेंद्र कुमार प्रथम, दीपक कुमार द्वितीय एवं रणवीर कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वॉलीबाल सीनियर बालक वर्ग में थुभा उत्तम ने दामोदरपुर को 17-15, 15-8 वहीं जूनियर बालक वर्ग में कोटवां ए ने कोटवां बी को 6-15, 15-10, 15-11 से पराजित किया। कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में उप्रावि कोटवां ने उप्रावि शाहपुर को 27-18 से पराजित किया। न्याय पंचायत पंचखोरा के खेल का आयोजन प्रानपुर के खेल मैदान पर किया गया, जहां सीनियर क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल में पंचखोरा ने प्रानपुर को 53 रन व दूसरे सेमीफाइनल में कचबचिया ने आसन को पांच विकेट से पराजित कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। वहीं कबड्डी जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में अराजी मोतखीपुर ने प्रानपुर को 38-20 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।
एथलेटिक्स के सभी इवेंट शुक्रवार को आयोजित किए जाएंगे। निर्णायक की भूमिका अरविंद कुमार सिंह, सच्चिदानंद राय, अजय सिंह, रोहित भारद्वाज, दिनेश कुमार, रोहित पटेल आदि ने निभाई। इस दौरान टुनटुन उपाध्याय, अनिल पांडेय, राकेश सिंह, उमेश सिंह, अर्जुन सिंह, अम्बरीष तिवारी, विनय प्रकाश शुक्ला, कामता प्रसाद राजभर, राघवेन्द्र सिंह, रिंकू उपाध्याय, राधेश्याम वर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, देवेंद्र गिरी व इश्तियाक अहमद आदि उपस्थित रहे।