बलिया में दर्दनाक हादसा : दिवाली पर मंदिर में दीप जलाने जा रहे बुजुर्ग की सांड ने ले ली जान

सिकंदरपुर, बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्ती बुजुर्ग गांव में रविवार की देर शाम काली मंदिर पर दीपक जलाने जा रहे बुजुर्ग को साड़ ने पटक दिया। इससे बुर्जुग गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन बुर्जुग को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

बताया जा रहा है कि बस्ती बुजुर्ग निवासी राजकुमार गुप्ता (87) आपने पुत्र शेषनाथ गुप्ता के साथ दिवाली पर दीपक जलाने पास के काली मंदिर जा रहे थे। इसी बीच, अंधेरे में खड़ा एक साड़ ने अचानक उन पर हमला कर दिया, जिससे राजकुमार बुरी तरह घायल हो गए। दिवाली के दिन हुए हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़े - अमरोहा: पति कर रहा था दूसरी शादी, पत्नी ने रुकवाई, तीन बच्चों को लेकर पहुंची थाने, घंटों चला ड्रामा, जानिए पूरा मामला

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software