बलिया : तेजी से चल रहा निर्माणाधीन रेलपुल पर ट्रैक बिछाने का काम, अंतिम दौर में दोहरीकरण

बैरिया, बलिया : जल्द ही मांझी के नए रेलपुल पर मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां दौड़ेगी। 140 वर्ष पुराने रेलपुल से लोगों जल्द ही छुटकारा मिलेगा। जी हां ! हम बात कर रहे हैं पूर्वोत्तर रेलवे के बलिया-छपरा रेलखंड की, जिसका दोहरीकरण का कार्य पिछले सात वर्षों से चल रहा है। एक वर्ष पूर्व ही बलिया से बकुल्हा व मांझी से छपरा तक का दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया था।

मांझी में सरयू नदी पर निर्माणाधीन रेलपुल के एक पाया के निर्माण में इंजीनियरों को काफी दिक्कत आ रही थीं। लगभग 50 मीटर से अधिक पिलर का बोरिंग करने के बाद भी नदी के भीतर कंक्रीट का सतह नहीं मिल पा रहा था, किंतु जुलाई माह में कंक्रीट का सतह मिल गया और पिलर का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया। अब काफी तेजी से रेलपुल पर ट्रैक बिछाने का कार्य चल रहा है।

यह भी पढ़े - Mohini murder case: विधायक अब्बास अंसारी का पैरवीकर्ता है मोहिनी का हत्यारोपी केशव

पुल का निर्माण करने वाली कंपनी के इंजीनियर कार्तिक कुमार ने बताया कि नए रेलपुल पर शीघ्र ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद प्रयागराज से छपरा तक उक्त रेलमार्ग के दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। तकनीकी परीक्षण के बाद छपरा से प्रयागराज तक दोनों ट्रैकों पर गाड़ी दौड़ने लगेगी।

इस बाबत पूछे जाने पर पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जल्द से जल्द रेलपुल का कार्य पूरा हो जाय और दोनों रेल ट्रैकों पर छपरा से प्रयागराज तक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाय, इसके लिए रेलवे के सभी अधिकारी गंभीर है। जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने का प्रयास जारी है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software