- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ तीन युवक गिरफ्तार
बलिया में चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ तीन युवक गिरफ्तार
Ballia News : गड़वार पुलिस ने धारा 379, 411, 419 व 420 भादवि से तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की एक बाइक व मोबाइल बरामद किया गया है। उप निरीक्षक अखिलेश नरायण सिंह मय हमराह हेड कां. राकेश कुमार, कां. बिशाल गौतम व राहुल यादव देखभाल क्षेत्र के सम्पूर्णानन्द इण्टर कालेज रतसड़ के पास मामूर थे। इसी बीच, मुखबीर सूचना की सूचना पर थाना गड़वार में पंजीकृत धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अफरोज आलम पुत्र फिदा हुसैन, गुलशन कुमार पुत्र उपेन्द्र राम, विशेष कुमार पुत्र शैलेष राम (समस्त निवासी : अमडरिया, थाना गड़वार, बलिया) को झिंगुरी चट्टी रतसड़ के पास से समय गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से वादी मुकदमा शुभम संभव पुत्र अशोक (निवासी : धनौतीधुरा, गड़वार) की चोरी गयी मोबाइल वीवो तथा चोरी की एक मोटर साइकिल हिरो स्पेलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट के इन्जन नम्बर 03बी18ई40557, चेचिस नम्बर 03बी20एफ49068 बरामद किया गया।