- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े तीन चोर, अलग-अलग पुलिन्दों से बरामद हुआ 6200 रुपया
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े तीन चोर, अलग-अलग पुलिन्दों से बरामद हुआ 6200 रुपया
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से एक लोहे की राड, एक बारी, एक सलाई रिन्च व 6200 रुपये चार अलग अलग पुलिन्दों में बरामद किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिन व्यक्तियों ने मोहल्ला आनन्द नगर में चोरी की घटना की थी, वे ही महिला पालिटेक्निक के सामने तीखमपुर वाले बगीचे में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में एक साथ है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए महिला पालिटेक्निक के सामने बगीचे के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
सम्बन्धित अभियोग
1.मु0अ0स0 636/2023 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया।
2.मु0अ0सं0 640/2023 धारा 380 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
3.मु0अ0सं0 623/2023 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया।
4.मु0अ0सं0 606/23 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया।