बलिया में दिवंगत सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की शव यात्रा में उमड़ा जनसमुद्र, गूंजा यह नारा

Ballia News: समाजवादी पार्टी के दिवंगत जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की शवयात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। सोमवार की सुबह पैतृक गांव विसुकिया से शव यात्रा निकली, जो पार्टी के जनपदीय कार्यालय पर पहुंची। वहां लोगों ने अंतिम दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित किया। फिर, शव यात्रा टीडी कालेज पहुंची, जहां छात्रनेताओं ने अपने पुरातन छात्र नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किया। काफी गमगीन माहौल में लोग जब तक सूरज चांद रहेगा, राजमंगल का नाम रहेगा... इत्यादि नारेबाजी करते रहे। 

IMG-20231225-WA0014

यह भी पढ़े - सीतापुर: सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, मोटरसाइकिल सवार घायल

छात्र जीवन से राजनीति का ककहरा पढ़ने वाले राजमंगल यादव काफी कम में राजनीति में मुकाम हासिल किये थे। जिला पंचायत अध्यक्ष की कमान सम्भाल चुके सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी थे। मृदुल स्वभाव के धनी राजमंगल यादव का व्यक्तित्व कितना विशाल था, यह सोमवार को उनकी शव यात्रा में दिखा। सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा शव यात्रा में शुभचिंतकों का हुजूम उमड़ा था। इसमें शिक्षक और छात्र बड़ी संख्या में थे। 

img-20231225-wa0030.jpg

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software