बलिया में बालक तक ऐसे पहुंची मौत

Ballia News : नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खारी गांव में धान की कटाई करते समय हार्वेस्टर की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। छठ पर्व की तैयारी के बीच हुई घटना से परिवार में कोहराम मच गया।सभी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। 

खारी गांव में शनिवार की शाम हार्वेस्टर से धान की कटाई हो रही थी। गांव के ही मोहित (8 वर्ष) पुत्र झबलू हार्वेस्टर के चालक को खाना पहुंचाया करता था। घटना के दिन वह खाना लेकर खेत में पहुंचा। उस समय धान की कटाई हो रही थी। मोहित खाना रख कर कटाई के बाद बचे धान को अपने लिये चुनने लगा, तभी उसे मौत झपट ले गयी।

यह भी पढ़े - UP DElEd 2024 : आज से करें यूपी डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software