- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- राष्ट्रीय फलक पर दिखेगी बलिया के इन बेसिक शिक्षकों की चमक
राष्ट्रीय फलक पर दिखेगी बलिया के इन बेसिक शिक्षकों की चमक
Ballia News : श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आयोजित 67वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबाल एवं फुटबाल प्रतियोगिता में जनपद के दो बेसिक शिक्षक अपने हुनर की चमक बिखेरेंगे। अरविंद सिंह को फुटबाल तथा वॉलीबाल टीम का मैनेजर, वहीं नीरज राय को उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम का प्रशिक्षक बनाया गया है। दोनों बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षक हैं।
अरविंद सिंह व नीरज राय की इस उपलब्धि पर जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, जिला फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष मेजर दिनेश सिंह, जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत राय, अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह, पवन कुमार राय, अक्षय कुमार राय, निरंजन राय, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, अम्बरीष तिवारी, राघवेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, रमन श्रीवास्तव, कमल राय, सच्चिदानंद राय आदि ने शुभकामनाएं व्यक्त की।