- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर, भोजापुर में शिक्षक अभिभावक संवाद तथा समर्पण कार्यक्रम संपन्न
नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर, भोजापुर में शिक्षक अभिभावक संवाद तथा समर्पण कार्यक्रम संपन्न
बैरिया,बलिया तक। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर, भोजापुर में बुधवार को शिक्षक अभिभावक संवाद तथा समर्पण का कार्यक्रम मनाया गया।
बैरिया,बलिया तक। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर, भोजापुर में बुधवार को शिक्षक अभिभावक संवाद तथा समर्पण का कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर अभिभावकों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव व जानकरियां साझा किये। वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों की कमियों व अच्छाइयों से अभिभावकों को अवगत कराया। जिसपर यदि अभिभावक ध्यान देना शुरू करे तो उसके अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते है। जिसमें छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास व उज्ज्वल भविष्य हेतु चर्चा परिचर्चा की गई।
यदि बच्चों को उपस्थिति शत-प्रतिशत करे तो कामयाबी और बेहतर होगी। विद्यालय में शिक्षक तथा घर पर अभिभावक ध्यान दे तो बच्चो के लक्ष्य का मार्ग सुगम बन जाता है। इस कार्यक्रम में अपने बलिया विभाग के विभाग प्रचारक श्री तुलसी राम जी, अभिभावक बन्धु/भगिनी तथा सभी आचार्य एवं आचार्या की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य जी डा० राजेन्द्र पाण्डेय जी ने किया।