फेफना खेल महोत्सव का दमदार आगाज, खिलाड़ियों में दिखा जबरदस्त उत्साह

Ballia News : गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव का दमदार आगाज हुआ, जिसमें खिलाड़ियों में प्रतिभागिता को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा। समारोह के अंतर्गत चार न्याय पंचायतों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें कारो, सुजायत तथा चितबड़ागांव को प्रतियोगिता का आयोजन मर्चेंट इंटर कॉलेज के खेल मैदान तथा नरही न्याय पंचायत की खेल प्रतियोगिता का आयोजन नरहीं खेल मैदान पर किया गया। न्याय पंचायत स्तर के विजेता खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

IMG-20231107-WA0024

यह भी पढ़े - Gonda Crime News: प्रेम प्रसंग में छात्र की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव

प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ममता सिंह  तथा सभी खिलाड़ियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन समारोह के संयोजक पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया। पूर्व खेल मंत्री ने कहा कि 'युवा प्रतिभाओं को अवसर व सम्मान देना गौरी भईया को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।समारोह के आयोजन के पीछे हमारा उद्देश्य क्षेत्र की प्रतिभाओं को तलाशना तथा तराशना है।' मुख्य अतिथि ममता सिंह ने पूर्व खेल मंत्री द्वारा आयोजित खेल महोत्सव की जमकर सराहना करते हुए कहा कि 'ऐतिहासिक खेल महोत्सव के आयोजन के लिए पूर्व खेल मंत्री बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं।'

नरहीं न्याय पंचायत की खेल प्रतियोगिता का आयोजन नरहीं खेल मैदान पर किया गया । जूनियर बालक क्रिकेट में एनसीए नरहीं की टीम को बीएमसीसी नरहीं ने रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से मात दी। सीनियर गोला प्रक्षेप में अवनीश राय प्रथम, ज्योति प्रकाश द्वितीय, लंबी कूद में नारायण गोंड प्रथम, लकी द्वितीय व शिवम पटेल तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर में कृष्ण मुरारी प्रथम, बिट्टू द्वितीय एवं अखिलेश तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान पवन कुमार राय, रामनारायण पासवान, सिद्धार्थ शंकर सिंह, अंबारिश तिवारी, संजय पांडे, अवनीश राय, पियूष राय, सूर्यदेव राय, अंजनी राय, शिवानंद राय, अदालत सिंह आदि उपस्थित रहे।

चितबड़ागांव, सुजयत एवम कारो न्याय पंचायत के खेल समारोह मर्चेंट इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर चेयरमैन अमरजीत सिंह ने ममता सिंह व उपेंद्र तिवारी को अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंट कर स्वागत किया। जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर में मंजू प्रथम, काजल द्वितीय एवं आंचल तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर में रेखा सिंह प्रथम, रोशनी द्वितीय एवं रेखा तृतीय स्थान पर रही। वॉलीबाल जूनियर बालक वर्ग में अख्तियारपुर ने कारो को 2-0 से पराजित किया। इस दौरान चेयरमैन अमरजीत सिंह, मोतीचंद गुप्ता, कमलेश सिंह, चंदन खरवार, सिब्बू, कृष्ण कुमार प्रदीप ठाकुर आदि उपस्थित रहे। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software