बलिया DM की विशेष पहल : इन तीन ब्लाकों में अपनी जमीन पर बनेंगे KGB विद्यालय

Ballia News : जनपद के सिकन्दरपुर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय स्थापित करने की परियोजना एक वर्ष से अधिक समय से लटकी हुई थी। जिलाधिकारी बलिया द्वारा गहन पर्वेक्षण एवं अनुश्रवण कर सम्बंधित तहसील सिकन्दरपुर के मौजा डुहां बिहरा में भूमि चिन्हित कराकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नवानगर के भवन निर्माण के लिए अराजी नं. 1501घ रकबा 0.069 हेक्टेयर व आराजी नं. 1502 रकबा 0.158 हेक्टेयर (कुल रकबा 0.227 हेक्टेयर) भूमि बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के नाम किया गया। इस प्रकार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निर्माण कार्य की बाधा दूर हो गयी और बालिकाओं को छात्रावास तथा अध्यापन कार्य की सुव्यवस्थित व्यवस्था अतिशीघ्र मिलेगी।

इससे पहले तहसील बैरिया के ग्राम इब्राहिमाबाद उपरवार परगना द्वाबा स्थित गाटा सं. 207 रकबा 0.372 हेक्टेयर भूमि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मुरलीछपरा के भवन निर्माण के लिए निःशुल्क भूमि बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के पक्ष में 18.10.2024 तथा तहसील बाॅसडीह के ग्राम गांगपुर परगना खरीद स्थित गाटा सं. 292 रकबा 0.400 हेक्टेयर भूमि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बेरूआरबारी के भवन निर्माण के लिए निःशुल्क भूमि बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के पक्ष में 19.10.2024 को की गई थी। 

यह भी पढ़े - Lucknow University: योग नृत्य से महिलाओं का व्यक्तित्व ही नहीं, सोच भी बदलेगी- बोले डॉ. अमरजीत यादव

किसान कल्याण केन्द्र भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, जिसमें कृृषकों को मूलभूत सूविधाएं, समस्या का समाधान आदि उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी बलिया द्वारा ग्राम सुखपुरा परगना खरीद तहसील बाॅसडीह, बलिया के अन्तर्गत स्थित आराजी नं. 836घ रकबा 0.0625 हेक्टेयर भूमि किसान कल्याण केन्द्र की स्थापना के लिए निःशुल्क कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश के पक्ष में 19.10.2024 की गई। मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि बैरिया, बाॅसडीह तथा सिकन्दरपुर में एक-एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्याालय के निर्माण के लिए भूमि शिक्षा विभाग के पक्ष में किये जाने के उपरान्त विद्याालय निर्माण के लिए भूमि की समस्या समाप्त हो गयी है। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software