- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया के शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, उठाई ये मांगें
बलिया के शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, उठाई ये मांगें
Ballia News : आदर्श शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन बलिया के बैनर तले शुक्रवार को शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। मांग पत्र के जरिये शिक्षामित्रों ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में लगभग एक लाख पचास हजार शिक्षामित्र 23 वर्षों से निरन्तर शिक्षण कार्य कर रहे हैं।
प्रमुख मांगें
-संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार 'समान कार्य के लिए समान वेतन' लागू करते हुए स्थायी सेवा नियमावली बनाकर एक लाख पचास हजार शिक्षामित्र परिवार को जीवनदान देने की कृपा करें।
-शिक्षामित्रों को पूर्व की भांति मूल विद्यालय वापसी का आदेश किया जाय।
-महिलाओं को उनकी ससुराल के विद्यालय में भेजा जाय।
-मृतक शिक्षामित्रों के परिवार को यथोचित सरकारी नौकरी/मुआवजा दिया जाय।