बलिया के शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, उठाई ये मांगें

Ballia News : आदर्श शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन बलिया के बैनर तले शुक्रवार को शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। मांग पत्र के जरिये शिक्षामित्रों ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में लगभग एक लाख पचास हजार शिक्षामित्र 23 वर्षों से निरन्तर शिक्षण कार्य कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट के 25 जुलाई 2017 के फैसले से पूरी तरह से शिक्षामित्रों तथा उनके परिवार के भरण-पोषण पर संकट खड़ा हो गया। इन परिस्थितियों में मानसिक प्रताड़ता झेल रहे लगभग 8000 से अधिक शिक्षामित्रों की असमय से मृत्यु हो चुकी है। शिक्षामित्रों को पूर्ण आशा व विश्वास है कि आप द्वारा शिक्षामित्रों के हित में त्वरित निर्णय लिया जायेगा, जिसकी घोषणा देश के सर्वहितैषी प्रधानमंत्री जी द्वारा वाराणसी की धरती पर स्वयं की जा चुकी है। आदर्श शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अखिलेश सिंह प्रवक्ता व जिला महामंत्री शशिकांत चौबे, दीपक उपाध्याय, अशोक कुमार यादव, संजय कुमार मिश्र इत्यादि शिक्षामित्र मौजूद रहे।

यह भी पढ़े - सुल्तानपुर: युवती की हत्या में सगे भाइयों समेत सात को उम्रकैद, लगा इतने का जुर्माना 

Screenshot_2023-12-01-22-21-56-70_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

प्रमुख मांगें

-संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार 'समान कार्य के लिए समान वेतन' लागू करते हुए स्थायी सेवा नियमावली बनाकर एक लाख पचास हजार शिक्षामित्र परिवार को जीवनदान देने की कृपा करें।

-शिक्षामित्रों को पूर्व की भांति मूल विद्यालय वापसी का आदेश किया जाय।

-महिलाओं को उनकी ससुराल के विद्यालय में भेजा जाय।

-मृतक शिक्षामित्रों के परिवार को यथोचित सरकारी नौकरी/मुआवजा दिया जाय।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software