जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में बस और ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना हुए बलिया के शिक्षामित्र

बलिया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर 18 अक्टूबर को लखनऊ के इक्को गार्डन में आयोजित धरना-प्रदर्शन में प्रतिभाग करने के तिए जिले के सैकड़ों शिक्षामित्र जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में बाबा बालेश्वर नाथ जी का दर्शन कर बस व ट्रेन से मंगलवार को रवाना हुए। IMG-20231017-WA0037

जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि वे पिछले 22 सालों से गरीब, शोषित, वंचित, पिछड़े बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश के  लगभग 1.5 लाख शिक्षामित्र अपने बच्चों की पढ़ाई, परिवार की परवरिश, दवा, बच्चों की शादी आदि को लेकर चिन्तित हैं। शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी हैं। इस कारण प्रतिदिन औसतन 4-5 शिक्षामित्र की मृत्यु हो रही है। हमारी मांग है कि नियमावली में संशोधन कर योग्यता पूर्ण कराते हुए उन्हें पुनः समायोजित/नियमित किया जाय।

यह भी पढ़े - सुल्तानपुर: युवती की हत्या में सगे भाइयों समेत सात को उम्रकैद, लगा इतने का जुर्माना 

समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक 12 माह, 62 वर्ष की सेवा सुरक्षित करते हुए सम्मानजनक वेतनमान दिया जाय। नई शिक्षा नीति में शिक्षा मित्रों को सम्मिलित कर इनका भविष्य सुरक्षित किया जाय। दिवंगत शिक्षा मित्रों के परिवार को अहेतुक सहायता प्रदान करते हुए आश्रित को जीविकोपार्जन हेतु नियुक्ति दी जाय। टीईटी पास शिक्षा मित्रों को नियमों में शिथिलता देते हुए सहायक अध्यापक पद पर नियमित किया जाय। प्रांतीय संयुक्त मंत्री अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि हम लोग पूरी तैयारी के साथ अपनी मांग मनवाने के लिए लखनऊ के सरजमी पर निकले हैं मीडिया प्रभारी परवेज अहमद ने कहा कि आखिर शिक्षा मित्र कौन से ऐसा गुनाह कर दिए हैं जिसकी सजा सरकार हमे इस महंगाई पर अल्प मानदेय पर जीने पर मजबूर कर रही है।

इस दौरान  सूर्यनाथ राम, निर्भय नारायण राय, राकेश पाण्डेय, परवेज अहमद, अजय श्रीवास्तव, हरेराम यादव, राजीव मिश्र, सत्येंद्र मौर्य, रमेश पाण्डेय, मनोज शर्मा,  मंजूर हुसैन, तेजनारायण सिंह, विनय कुमार, लालजी वर्मा, वसीम अहमद,  संजय प्रसाद, नरेन्द्र बहादुर वर्मा, अवधेश भारती, डिम्पल सिंह,  रीमा चौधरी, सुमन सिंह, संगीता चौहान थे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software